अमेरिका: विवेक रामास्वामी ने किया इस्राइल का समर्थन, बोले- हमास के खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए
वॉशिंगटन। अमेरिका में रिपब्लिन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने इस्राइल का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि इस्राइल को हमास के खिलाफ पूरी ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए। रिपब्लिकन यहूदी सम्मेलन में अपने संबोधन में रामास्वामी ने कहा कि इस्राइल के पास आतंकी हमले का जवाब देने का पूरा अधिकार है। इस्राइल के दुश्मन एक ही भाषा समझते हैं और वह है ताकत की भाषा और इस्राइल को उसका इस्तेमाल करना ही चाहिए।
दो देशों की थ्योरी को छोड़ना देना चाहिए
इस्राइल-फलस्तीन विवाद के लिए अक्सर दो देशों की थ्योरी दी जाती है। जिसके अनुसार, इस्राइल के साथ ही फलस्तीन भी होना चाहिए, लेकिन विवेक रामास्वामी ने कहा कि ‘इस्राइल को इस थ्योरी को छोड़ देना चाहिए। रामास्वामी ने कहा कि अगर इस्राइल चाहता है तो वह दो देशों के समाधान को छोड़ भी सकता है। दुनिया के बाकी अरब देश फलस्तीनियों को अपने यहां जगह दे सकते हैं जैसे यहूदियों ने 1948 के बाद दुनिया के 22 देशों से निकाले गए यहूदियों को अपने यहां जगह दी। इस सच्चाई को अरब दुनिया को कोई नहीं बता रहा है लेकिन मैं कहूंगा।’
ट्रंप ने भी किया समर्थन
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इस रिपब्लिकन यहूदी सम्मेलन में शामिल हुए। ट्रंप ने भी इस्राइल का पूरा समर्थन किया और सैन्य कार्रवाई को सही ठहराया। ट्रंप ने फिर से राष्ट्रपति चुने जाने पर कुछ मुस्लिम देशों के लोगों के अमेरिका आने पर प्रतिबंध लगाने का भी वादा किया। साथ ही जो बाइडन पर कमजोर नेतृत्व करना का आरोप लगाया।
रामास्वामी ने कहा कि अगर इस्राइल और मोसाद चाहते हैं तो वह हर हमास नेता को ढूंढकर निकाले और उनके खिलाफ कार्रवाई करें। बता दें कि हमास के आतंकियों ने बीती 7 अक्तूबर को इस्राइल में घुसकर 1400 लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद इस्राइल की सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गाजा पट्टी पर बमबारी की, जिसमें अभी तक 7700 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।