पीएम मोदी ने शुक्रवार को देश की पहली रैपिड रेल को गाजियाबाद से दिखाई हरी झंडी
साहिबाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश की पहली रैपिड रेल को गाजियाबाद से हरी झंडी दिखाई। ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ ही पीएम मोदी ने इसमें साहिबाबाद से दुहाई तक का सफर भी किया। देश की पहली मिनी बुलेट ट्रेन का नाम ‘Namo Bharat’ रखा गया है।
सफर के दौरान पीएम मोदी ने ट्रेन में मौजूद बच्चों से बात भी की। दुहाई से वापस साहिबाबाद लौटने के बाद पीएम मोदी ने सभा स्थल तक पहुंचने के लिए एक रोड शो भी किया। वे एक खुली जीप में सवार होकर लोगों का अभिवादन करते हुए सभा स्थल तक पहुंचे।
फिलहाल पीएम मोदी एक उद्घाटन स्थाल के पास एक जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि इस परियोजना की शिलान्यास हमने 2019 में किया था और अब उद्घाटन कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि जिस परियोजना का शिलान्यास हम करते हैं उसका उद्घाटन भी करते हैे। पीएम मोदी ने कहा कि नमो भारत ट्रेन में आधुनिकता है और अद्भुत गति भी है । नए भारत के नए सफर और नए संकल्पों को परिभाषित कर रही है। मेरा हमेशा से मानना है कि भारत का विकास राज्यों के विकास से ही संभव है।