वर्ल्ड कप: टीम इंडिया को झटका, चोट के चलते हार्दिक पांड्या हुए अगले मैच से बाहर
नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने चौथे मुकाबले में बांग्लादेश को हराने के बाद अब भारत अपने अगले मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। लेकिन इस मैच से पहले ही टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। चोट के चलते टीम के ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या मैच से बाहर हो गए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा के हार्दिक पांड्या के अपडेट को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि उनको लेकर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है, वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और वही टीम बताएगी कि पांड्या अगला मैच खेल पाएंगे या नहीं। इसके बाद अब से कुछ ही देर पहले बीसीसीआई की ओर से इस बारे में सारी बातें साफ कर दी गई हैं। बीसीसीआई की ओर से कहा गया है कि हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के साथ अगले मुकाबले के लिए धर्मशाला नहीं जा रहे हैं। वे इसके बाद होने वाले मैच के लिए सीधे लखनऊ पहुंचेंगे।
यानी साफ है कि 22 अक्टूबर को होने वाले न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे। इसके बाद जब टीम इंडिया 29 अक्टूबर को उतरेगी तो इंग्लैंड के खिलाफ मैच के लिए वे उपलब्ध रह सकते हैं। जहां एक ओर बुरी खबर ये है कि हार्दिक पांड्या अगला मैच मिस करेंगे, वहीं अच्छी बात ये है कि वे इंग्लैंड के खिलाफ मैच तक फिट हो सकत हैं और खेलते हुए भी नजर आएंगे।