अन्तर्राष्ट्रीय

कनाडा ने भारत से वापस बुलाए अपने 41 राजनयिक, कहा- हम नहीं करेंगे भारत पर जवाबी कार्रवाई

ओटावा। कनाडा ने भारत से अपने 41 राजनयिकों को वापस बुला लिया है। इस संबंध में कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने अपने राजनयिकों को वापस बुलाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि, भारत से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने के बाद भी कनाडा जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा। यानी वह कनाडा में रह रहे भारतीय राजनयिकों को देश छोड़ने का आदेश नहीं देगा। उन्होंने कहा कि पिछले 40 या 50 वर्षों में इस तरह की किसी घटना के बारे में मुझे याद नहीं है जहां ऐसा कुछ हुआ हो। बता दें कि पिछले एक महीने से भारत और कनाडा के संबंधों में उस वक्त दरार आ गई जब कनाडा ने हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही थी। उसके बाद से ही दोनों देशों के संबंध खराब होने लग और भारत ने कनाडा के राजयनियों को देश छोड़ने का आदेश दे दिया।

कनाडा की विदेश मंत्री जोली ने कहा कि, “भारत ने राजनयिकों को शुक्रवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया था। उन्हें कहा गया था कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनके राजनयिक पद को रद्द कर दिया जाएगा। जोली ने भारत के इस कदम को अनुचित बताया और साथ ही कहा कि राजनयिक संबंधों को लेकर बनाए गए वियना कन्वेंशन का ये स्पष्ट रूप से उल्लंघन है। उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, “भारत की कार्रवाइयों के चलते और हमारे राजनयिकों की सुरक्षा को देखते हुए हमने उन्हें भारत से बुला लिया है।

कनाडाई विदेश मंत्री जोली ने आगे कहा कि, “भारत ने 20 अक्टूबर तक दिल्ली में 21 कनाडाई राजनयिकों और उनके परिवारों को छोड़कर बाकी के लिए एकतरफा राजनयिक छूट हटाने की अपने योजना का औपचारिक ऐलान किया। हमारे राजनयिकों की सुरक्षा को देखते हुए हमने भारत से उनके सुरक्षित वापसी की व्यवस्था की है। इसका मतलब है कि हमारे राजनयिक और उनके परिवार अब वापस चले आए हैं और वे अपने-अपने घर जा रहे हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close