पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पाकिस्तान में गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली। पठानकोट आतंकी हमले के मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ पाकिस्तान के सियालकोट में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाहिद 41 साल का था और उसने 2 जनवरी 2016 के पठानकोट हमले को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस हत्या से जैश ए मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि आतंकी शाहिद लतीफ भारत में मोस्टवॉन्टेड था. भारत सरकार ने उसे आतंकियों की लिस्ट में शामिल किया था। एनआईए ने उसके खिलाफ यूएपीए के तहत मामला दर्ज किया था।
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक आतंकी शाहिद लतीफ को सियालकोट के बाहरी इलाके में एक मस्जिद में गोली मारी गई। आतंकी को मारने के लिए हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और उसे गोली मारकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और हमलावरों की तलाश की जा रही है।
बता दें की शाहिद लतीफ पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का सरगना था और वह काफी दिनों से पाकिस्तान के सियालकोट में छिपा हुआ था लेकिन बुधवार को बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसे 12 नवंबर 1994 को भारत में गिरफ्तार किया गया था। कोर्ट ने उसे 16 साल जेल की सजा सुनाई थी। सजा पूरी करने के बाद वह 2010 में वाघा के रास्ते पाकिस्तान चला गया. भारत सरकार ने उसे आतंकवादी घोषित किया था और वह भारत में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत वांटेड था। एनआईए लगातार उसकी तलाश कर रही थी. भारत में जेल की सजा काटने के बाद भी उसने गुनाह का रास्ता नहीं छोड़ा था और वह लगातार भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था. इसी कड़ी में उसने पठानकोट में आतंकी हमले की साजिश रची थी।