एशियन गेम्स: भारत ने बैडमिंटन में पहली बार जीता गोल्ड
नई दिल्ली। भारत के सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने एशियन गेम्स के बैडमिंटन इवेंट में इतिहास रच दिया है। एशियन गेम्स की बैडमिंटन में पहली बार भारत को गोल्ड मिला है। भारत की इस बैडमिंटन जोड़ी ने मेन्स डबल प्रतियोगिता में दक्षिण कोरिया के चोई सोलग्यू और किम वोन्हो को 21-18, और 21-16 से हराया और गोल्ड पर कब्जा किया।
इस मेन्स डबल बैडमिंटन फाइनल का पहला मैच काफी रोमांचक रहा था। दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने ब्रेक तक 11-9 की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले मैच में रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी 15-18 के स्कोर से हारने के कगार पर थे, लेकिन फिर भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और लगातार 6 अंक हासिल करके मैच को पूरी तरह से पलट दिया। भारत की इस जोड़ी ने मिलकर मैच के 29वें मिनट तक स्कोर को 15-18 से 21-18 में पहुंचा दिया।
भारत की इस जोड़ी ने दूसरे मैच में भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरे मैच के ब्रेक तक 11-7 की बढ़त हासिल कर ली। दक्षिण कोरिया की जोड़ी ने इस फाइनल मैच में एक आखिरी बार वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन भारतीय जोड़ी उन्हें ऐसा करने नहीं दिया और दूसरा गेम 27वें मिनट में 21-16 से अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के लगातार दो गेम्स में जीत हासिल करके भारत की इस जोड़ी ने एशियाई खेल 2023 के बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया।