इजरायल पर हमास आतंकियों ने भारी मात्रा में दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत
तेल अवीव (इजरायल)। इजरायल पर हमास आतंकियों ने हमला बोल दिया है। समाचार एजेंसी रायटर के अनुसार, गाजा पट्टी से इजरायल की ओर भारी मात्रा में रॉकेट दागे गए है। इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को युद्ध बताया है।
उन्होंने कहा कि हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। हम युद्ध के लिए तैयार हैं और दुश्मनों को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि हमास आतंकियों के इस हमले को लेकर भारत सरकार ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
हमास के ठिकानों पर इजरायली वायुसेना का हमला
इजरायली वायुसेना के लड़ाकू विमानों का जवाबी हमला जारी है। वायुसेना के लड़ाकू विमानों द्वारा गाजा पट्टी में आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला किया गया है। बता दें कि इजरायल के तेल अवीव के पास आने वाले रॉकेटों की चेतावनी देने वाले सायरन की आवाजें सुनाईं दे रही हैं।
उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने की इजरायल पर हमले की निंदा
यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने इजयराल पर हुए हमले की निंदा की है। उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने एक्स पर लिखा कि मैं हमास आतंकवादियों द्वारा इजराइल के खिलाफ किए गए हमले की निंदा करती हूं। यह आतंकवाद का सबसे घृणित रूप है। इजराइल को ऐसे हमलों से अपनी रक्षा करने का पूरा अधिकार है।
हमास आतंकियों ने दागे रॉकेट, 22 लोगों की मौत
इजरायल पर हमास आतंकियों द्वार दागे गए रॉकेट हमले में 22 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल के N12 न्यूज ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हमले में 22 इजरायली नागरिक मारे गए हैं।
हमास के हमले में कई लोग हताहत
हमास आतंकवादियों के हमले पर इजराइल रक्षा बलों के पूर्व प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जोनाथन कॉनरिकस ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि आज का दिन इजरायल के लिए बहुत ही चिंता वाला है। हमास आतंकवादियों ने इजरायली नागरिकों पर हमला किया है।
इस हमले में कई लोगों को हताहत होने की जानकारी सामने आई है। 1,000 से अधिक रॉकेट को इजरायल की 80 प्रतिशत आबादी वाले क्षेत्र में दागा गया है, जिनमें येरुशलम और तेल अवीव भी शामिल हैं।
ब्रिटिश पीएम सुनक ने हमले को लेकर जताई चिंता
इजरायल पर हमास आतंकियों के हमले के बाद इजरायली सेना की जवाबी कार्रवाई जारी है। इस बीच ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ने इजयराल पर हुए हमले को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि आज सुबह इजरायली नागरिकों के खिलाफ हुए हमास आतंकवादियों के हमलों से स्तब्ध हूं। इजराइल को अपनी रक्षा करने का पूर्ण अधिकार है। हम इजरायल के अधिकारियों के संपर्क में हैं।
हमास के ठिकानों पर हमला कर रही इजरायली वायुसेना
इजरायली वायुसेना ने हमास के हमले को लेकर सोशल मीडिया पर प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी दी है। इजरायली वायुसेना के मुताबिक, इजरायली वायुसेना के दर्जनों लड़ाकू विमान अब गाजा पट्टी में कई स्थानों पर आतंकवादी संगठन हमास के ठिकानों पर हमला कर रहे हैं।
पीएम नेतन्याहू ने दी हमास को चेतावनी
हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि हम युद्ध में हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारे दुश्मनों को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी नहीं सोचा होगा।
भारत ने जारी की एडवाइजरी
इजरायल पर हमास के हमले के चलते भारत ने इजरायल में अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।