भारत की सख्ती के बाद नरम पड़ा कनाडा, जस्टिन ट्रुडो बोले- हम आपके साथ जिम्मेदारीपूर्वक आगे बढ़ेंगे
ओटावा। भारत की सख्ती के बाद अब कनाडा के तेवर नरम पड़ने लगे हैं। कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो का एक बयान सामने आया है जिससे इस बात के साफ़ संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘कनाडा भारत के साथ स्थिति को बढ़ाना नहीं चाहता है। वह नई दिल्ली के साथ जिम्मेदारीपूर्वक और रचनात्मक तरीके से जुड़ना जारी रखेगा। हम कनाडा के परिवारों की मदद के लिए भारत में मौजूद रहना चाहते हैं।’
दरअसल कनाडा के तेवर नरम पड़ने की वजह मोदी सरकार है। मोदी सरकार ने कनाडा से साफ कह दिया है कि वह 10 अक्टूबर तक भारत से 41 राजनयिकों को वापस बुला ले। अगर 10 अक्टूबर के बाद ये राजनयिक भारत में रहते हैं तो उन्हें मिलने वाली राजनयिक छूट खत्म हो जाएगी। इंग्लिश न्यूजपेपर फाइनेंशियल टाइम्स’ की एक रिपोर्ट के हवाले से ये पता लगा है कि भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या 62 है, जिसे मोदी सरकार ने घटाकर 21 करने के लिए कहा है।
दरअसल इस बारे में संकेत तो 21 सितंबर को ही मिल गए थे, जब भारत के विदेश मंत्रालय की पीसी के दौरान प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा था कि भारत में कनाडा के राजनयिकों की संख्या बहुत ज्यादा है, जबकि कनाडा में भारत के राजनयिकों की संख्या कम है। इसे कम करने की आवश्यकता है।