भारतीय नौसेना एवं होली ग्रुप ने आयोजित किया कवि सम्मेलन, अधिकारियों ने की सराहना
पणजी। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य व हिंदी पखवाड़ा के समापन समारोह में भारतीय नौसेना एवम होली ग्रुप के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम कवि सम्मेलन अद्वतीय रहा। रियर एडमिरल, कमोडोर, कैप्टन, कमांडर, लेफ़्टिनेंट कमांडर व कनिष्ठ अधिकारियों/कर्मचारियों ने होली ग्रुप की भूरि-भूरि प्रशंसा किया।
अधिकारियों ने कहा आप सबकी गरिमामय उपस्थिति और होली टीम की मेहनत की वजह से हम लोग एक और मील का पत्थर गाड़ने में सफल रहे। हमारे होली के उन साथियों को कोटि -कोटि धन्यवाद जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना-अपना योगदान दिया।
उन्होंने कहा विशेषत सूरज नाईक, जे के सिंह, सरोज राय व बीएम यादव ने टीम वर्क का परिचय देते हुए कामयाबी का झंडा गाड़ने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। हमारे दूसरे होली ग्रुप के मेम्बर, जिन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उत्साहवर्धन किया और कार्यक्रम में भाग लिया।
1-रवि प्रताप सिंह -प्रिंसिपल केवी मंडोवी
2- सुरेश नैरुलकर-जज
3- अभिजीत पनारी-क्षेत्रीय प्रबंधक -भारत पेट्रोलियम
4- दामोदर मोरजकर-सीईओ-खादी भंडार
5- लोकेश चौहान- डीन फ़ोरेंसिक यूनिवर्सिटी
6- रमन कुमार -रजिस्ट्रार फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी
7- श्रीकान्त -कमिश्नर इनकम टैक्स
8- अवधेश चौधरी-सीनियर ऑफिसर-कैग
9- धर्मेन्द्र गौतम- सुपरिटेंड जीएसटी
10- राम आसरे उपाध्याय- डिप्टी एसपी- गोवा पुलिस
11- लालाजी पागी- निजी सहायक -गवर्नर
इनके अतिरिक्त होली ग्रुप के दूसरे मेम्बर, जिन्होंने पहुँचकर कार्यक्रम में चार चाँद लगाये, उनमे विसन सिंह, प्रेम मिश्रा, सुशील शुक्ला व अभिलाष द्विवेदी की भूमिका सराहनीय रही।
अंततः आप सबको सफल कार्यक्रम की हार्दिक बधाई व उज्जवल भविष्य की अनंत शुभ कामनाएँ प्रेषित। भारतीय नौसेना के जवानों के अनुसार , ऐसा सुंदर कार्यक्रम/आयोजन व होली ग्रुप द्वारा दी गई प्रस्तुति उनके सर्विस जीवन में (25-30 वर्षों में) पहली बार हुआ है एवम सबके चेहरे पर मुस्कान थी व होली ग्रुप के लिए कृतज्ञता।