Main Slideराष्ट्रीय

दु:ख है महिला आरक्षण नहीं दे सकी कांग्रेस, कानून बनने में लगेंगे 10 साल: राहुल गांधी

नई दिल्ली। संसद के दोनों सदनों (लोकसभा व राज्यसभा) से महिला आरक्षण बिल पास हो गया है। विधेयक पर ज्यादातर दलों ने सरकार का साथ दिया है। इस बीच बिल के कानून बनने में लगने वाले समय पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सवाल उठाए हैं।

कानून बनने में 10 साल लगेंगे

राहुल ने कहा कि अगर यही चलता रहा तो महिला आरक्षण बिल को कानून बनने में 10 साल लगेंगे। मेरी केवल यही मांग रही है कि सरकार को सबसे पहले जाति आधारित जनगणना करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को पता लगना चाहिए कि यहां ओबीसी भाई कितने हैं और उन्हें देश चलाने में भागीदारी मिलनी चाहिए।

कांग्रेस के शासनकाल में बिल न पास होने का दुख

राहुल से जब पूछा गया कि आपकी सरकार के दौरान ये बिल पास नहीं हो सका था, अगर आपकी तत्कालीन यूपीए सरकार कोशिश करती तो 10 साल पहले ही ये पास हो जाता। इस पर राहुल ने कहा कि मुझे अफसोस है कि कांग्रेस के शासनकाल में ये बिल पास नहीं हो सका।

ओबीसी सांसदों को मूर्ति बनाकर रखा  

प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि संसद में सभी ओबीसी सांसदों को केवल मूर्ति बनाकर रखा हुआ है। देश के लिए किसी भी फैसले में इन सांसदों को शामिल नहीं किया जाता है। ओबीसी को यह सरकार कोई प्राथमिकता नहीं देती है। इसी वजह से जातिगत जनगणना होने से इन युवाओं को अपने अधिकारों को पता लग सकेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close