अमरावती में 200 फुट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत
मुंबई| महाराष्ट्र के अमरावती के मडकी गांव के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। इससे इसमें सवार 4 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी हालात नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को अमरावती-चिखलदरा रोड पर मडकी गांव में एक कार के 200 फीट गहरी खाई में गई। हादसे के दौरान कार में तेलंगाना की एक बैंक अधिकारी सवार थे। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनकी मारुति अर्टिगा कार घने कोहरे के कारण नियंत्रण खो बैठी और सड़क से उतरकर मडकी गांव के पास एक घाटी में गिर गई।
मृतक यात्रियों की पहचान शेख सलमान शेख चांद, शिव कृष्ण अदंकी, वैभव लक्ष्मण गुल्ली, और वनपरथी कोटेश्वर राव के रूप में की गई है। वहीं घायलों की पहचान जे श्यामलिंगा रेड्डी, सुमन कटिका, योगेश यादव और हरीश मुथिनेनी के रूप में हुई है।