Main Slideराष्ट्रीय

I.N.D.I.A गठबंधन की भोपाल में होने वाली रैली रद्द, कमलनाथ बोले- रैली कैंसिल हो गई

भोपाल। मप्र की राजधानी भोपाल में होने वाली इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस गठबंधन (I.N.D.I.A ) की अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भोपाल में प्रस्तावित रैली कैंसिल हो गई है। आज शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में होने वाली रैली कैंसिल हो गई है।

भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने मीडिया के इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस गठबंधन की रैली को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि रैली नहीं होने वाली है, रैली कैंसिल हो गई है।

बता दें इससे पहले मप्र चुनाव प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया के सवाल पर कहा कि हमारी बात चल रही है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक है, उसके बाद रैली तय होगी। अभी रैली को लेकर कोई फाइनल नहीं है।

I.N.D.I.A गठबंधन की कॉर्डिनेशन की दिल्ली में हुई बैठक में भोपाल में पहली रैली करना तय किया गया था। इसकी जानकारी कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की तरफ से दी गई थी। यह रैली अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में होने की बात कही जा रही थी। हालांकि, अब रैली कैंसिल हो गई है।

जानकारों का कहना है कि प्रदेश कांग्रेस नेतृत्व ने केंद्रीय नेतृत्व के सामने रैली की तैयारी को लेकर समर्थता जताई थी, जिसके बाद रैली कैंसिल कर दी गई।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close