खेल

एशिया कप: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी

कोलंबो। एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज के आखिरी मैच में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टूर्नामेंट के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग-11 में पांच बदलाव किए हैं।विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। सूर्य कुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा टीम में आए हैं। तिलक वर्मा को उनका वनडे कैप मिला है। उन्हें रोहित शर्मा ने वनडे कैप पहनाया।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, अनामुल हक, तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन शेख, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब और मुस्तफिजुर रहमान ।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close