मनोरंजन

रिलीज के पांच दिनों के अंदर ही ‘जवान’ ने कमा डाले इतने करोड़, तोड़े कई रिकार्ड

मुंबई। रिलीज के महज पांच दिनों के अंदर ही शारुख खान की फिल्म ‘जवान’ ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। ‘जवान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया और भारत में 75 करोड़ की कमाई की। जवान ने दूसरे दिन 53.23 करोड़ (सभी भाषाओं), तीसरे दिन 77.83 करोड़ (सभी भाषाओं) का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

वहीं शाहरुख खान की ‘जवान’ ने चौथे दिन यानी संडे को घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 82 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने पांचवे दिन भारत में (सभी भाषाओं) में 30.00 करोड़ का कारोबार किया। हालांकि, एग्जेस्ट नंबर्स इससे ज्यादा या कम भी हो सकते हैं। अगर ये आंकड़े सही हैं तो ‘जवान’ के रिलीज के बाद का ये अब तक का सबसे कम कलेक्शन है। यानी फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 316 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। भारत में तो ‘जवान’ धमाल मचा रही है, दुनियाभर में भी शाहरुख का क्रेज देखने को मिल रहा है। मात्र 5 दिन में फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 542 करोड़ कमा लिए हैं।

बता दें कि फैंस के बीच शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज हैं। एटली कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ का क्रेज फैंस के अलावा सेलेब्स के भी सिर चढ़कर बोल रहा है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close