प्रदेश

सेल्फी के जूनून ने ली जान, पहाड़ से नीचे गिरकर युवक की मौत

पटना। एक आकर्षक सेल्फी की चाह में लोग आजकल अपनी जान की परवाह भी नहीं कर रहे हैं। अब बिहार के बांका जिले में सेल्फी के जूनून ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल युवक चुटिया पहाड़ पर मोबाइल फोन से सेल्फी लेने के दौरान युवक का पैर फिसल गया और वह नीचे खाई में गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि शयामपुर डाका गांव के रहने वाले 22 वर्षीय रंजीत दास अपनी पत्नी रूपा देवी के साथ पहाड़ी पर स्थित महादेव मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे। दोनों की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी। पूजा के बाद दोनों मोबाइल से सेल्फी लेने लगे। इसी बीच पति पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में चढ़कर सेल्फी लेने की चाहत में ऊपर जाने लगा। पत्नी का कहना है कि उसने रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने।

सेल्फी लेने के दौरान रंजीत का पैर पहाड़ी के सतह से फिसल गया और वह करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। अन्य श्रद्धालु दौड़ कर आए और उसे किसी तरह खाई से निकाला गया, लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close