Main Slideराष्ट्रीय

बाय बाय दिल्ली, अब रियो में मिलेंगे; PM मोदी ने ब्राजील को सौंपी जी20 की अध्‍यक्षता

नई दिल्‍ली। भारत की अध्यक्षता में राजधानी दिल्ली में संपन्न जी20 शिखर सम्मेलन 2023 बेहद सफल रहा। 19 देशों और यूरोपियन यूनियन (EU) व अफ्रीकी यूनियन (AU) के नेताओं ने ग्लोबल मुद्दों पर चर्चा की।

इसी क्रम में आज रविवार दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को जी20 की अध्‍यक्षता सौंपी। अगला जी20 शिखर सम्मेलन ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होगा। नई दिल्‍ली जी20 समिट में भाग लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी समेत कई नेता आए थे। जी20 के मद्देनजर पूरी दिल्ली में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

PM मोदी ने कहा भारत के पास नवंबर तक G20 की अध्यक्षता है। इन दो दिनों में आपने कई बातें और प्रस्ताव रखे हैं। हमारी जिम्‍मेदारी है कि जो सुझाव आए और देखा जाए कि उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है।

पीएम मोदी ने कहा मेरा प्रस्ताव है कि हम नवंबर के अंत में G20 का एक और वर्चुअल सेशन रखें। इसमें हम इस समिट के दौरान में हुई तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं। इस सबका ब्योरा हमारी टीम आपके साथ साझा करेगी। मैं उम्मीद करता हूं कि आप सब इससे जुड़ेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा को जी20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी सौंपी। पीएम ने कहा, ‘ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो को मैं हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं और उन्हें G20 की अध्यक्षता सौंपता हूं।’

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close