अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन हुईं कोरोना संक्रमित
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी जिल बाइडेन कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव निकला है। व्हाइट हाउस ने बयान जारी कर ये जानकारी दी है। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन कोरोना संक्रमित नहीं पाए गए हैं। उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव निकला है।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत में जी20 शिखर वार्ता होने वाली है। जी20 के अध्यक्ष के रूप में भारत 9 और 10 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हालही में ये कहा था कि वह इस हफ्ते भारत की यात्रा करने को लेकर उत्सुक हैं। हालांकि, सम्मेलन के लिए खुश जो बाइडेन ने एक बड़े मुद्दे पर निराशा भी जाहिर की थी।
जो बाइडेन ने जी20 शिखर सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के शामिल न होने की खबरों पर निराशा जाहिर की थी। बाइडेन ने कहा था कि मैं उनके सम्मेलन में न आने से निराश हूं लेकिन मैं उनसे मिलूंगा। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत के बाद वियतनाम की यात्रा पर भी जाने वाले हैं।