प्रदेश

बिहार में भीषण सड़क हादसा, कंटेनर में पीछे से भिड़ी स्कार्पियो, सात की मौत

पटना। बिहार के रोहतास जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक अनियंत्रित स्कार्पियो कंटेनर में पीछे से जा भिड़ी। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई जबकि, पांच की हालत गंभीर है। घायलों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना शिवसागर थानाक्षेत्र से पखनारी के पास हुई। NH 2 पर बुधवार तड़के कंटेनर में पीछे से स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर स्कॉर्पियो में फंसी लाशों बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस के अनुसार, हाईवे किनारे खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो कंटेनर में जा घुसी जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान तारा कुमारी (18), चांदनी कुमारी (15), अरविंद शर्मा (50), राजमती देवी (50), आदित्य कुमार (8), रिया कुमारी (9), और सोनी कुमारी (35) के रूप में हुई। वहीं घायलों में रवि नंदन प्रियदर्शी (30), रितु शर्मा (14), सुदेश्वर शर्मा (60), दिव्या कुमारी (25) और उपेंद्र शर्मा (30) शामिल हैं।

परिजनों ने बताया स्कॉर्पियो पर 12 लोग बोधगया से कैमूर जिला के सबार थाना के कुडारी गांव लौट रहे थे। रोहतास जिला के पखनारी के पास शिवसागर थाना इलाके में स्कॉर्पियो और कंटेनर की टक्कर हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोग मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close