मिजोरम के सैरांग इलाके में निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरा, 17 मजदूरों की मौत
आइजोल। मिजोरम के सैरांग इलाके के पास एक निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत हो गई। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। आइजोल से लगभग 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के आसपास जब यह घटना हुई तब वहां 35-40 कर्मचारी मौजूद थे। मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।
हादसे पर मिजोरम के मुख्यमंत्री ज़ोरमथांगा ने दुख व्यक्त किया और उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “आइजोल के पास सायरांग में निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज आज ढह गया। जिसमें 17 मजदूरों की मौत हो गई। बचाव कार्य जारी है। इस त्रासदी से बहुत दुखी और प्रभावित हूं। मैं सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ”बचाव कार्यों में मदद के लिए बड़ी संख्या में सामने आए लोगों के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।”
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मिजोरम की घटना पर शोक व्यक्त किया है और सभी मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए प्रधानमंत्री नेशनल रीलिफ फंड की तरफ से देने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- “मिजोरम में पुल दुर्घटना से दुखी हूं। उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। घायल शीघ्र स्वस्थ हों। बचाव अभियान जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है। 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि. प्रत्येक मृतक के परिजनों को और 50 हजार रुपए पीएमएनआरएफ से दिए जाएंगे।”