Main Slideखेल

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान, बुमराह राहुल व श्रेयस अय्यर की वापसी

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। दोनों पिछले काफी समय से चोट की वजह से बाहर थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा भी वनडे टीम में वापसी की है। यह दोनों भी चोटिल थे। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा होंगे।

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने तिलक वर्मा को चुनकर चौंकाया है। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होने जा रही है। चयनकर्ता ने 18 खिलाड़ियों की टीम का एलान किया है। 17 खिलाड़ियों की टीम है और संजू सैमसन बैकअप विकेटकीपर होंगे।

भारतीय चयनकर्ताओं ने 17 सदस्यीय टीम चुना है। विश्व कप के विपरीत एशिया कप के नियम 17 सदस्यीय टीम की अनुमति देते हैं। बांग्लादेश और पाकिस्तान ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है। इस साल एशिया कप पाकिस्तान-श्रीलंका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

बैकअप: संजू सैमसन

अभी विश्व कप के लिए टीम चुने जाने की संभावना कम

जहां तक विश्व कप के लिए टीम चुनने की बात है तो आईसीसी की समय सीमा पांच सितंबर है। फिलहाल चयनकर्ताओं द्वारा केवल एशिया कप के लिए टीम चुनने की संभावना है। खास बात यह है कि एशिया कप के लिए जो टीम चुनी जाएगी, उसके ज्यादातर खिलाड़ी विश्व कप में भी हिस्सा लेंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close