उत्तराखंड में एएनएम के 330 पदों पर होगी भर्ती, चतुर्थ श्रेणी के 2500 पद भी भरे जाएंगे
देहरादून। उत्तराखंड में चिकित्सालयों में रिक्त चल रहे एएनएम के 330 पदों पर आउटसोर्सिंग के माध्यम से तैनाती की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि चतुर्थ श्रेणी के 2500 पदों को भी आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा। ब्लॉक स्तर पर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों की सहायता एवं अस्पताल के बेहतर संचालन को रोगी कल्याण समिति का गठन किया जाएगा। जिला स्तर पर गठित जिला स्वास्थ्य प्रबंधन समिति का पुनर्गठन कर जनसहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने शासकीय आवास स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम के 330 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। इसमें अधिक समय लगने की संभावना है। इसे देखते हुए एक तय समय के लिए इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा।
उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही खुशियों की सवारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।