Uncategorized
कर्नाटक : कोर्ट ने मानसिक मंदित महिला से रेप करने वाले शख्स को सुनाई उम्रकैद की सजा
बागलकोट। कर्नाटक की एक कोर्ट ने मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला से रेप करने वाले शख्स को उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शख्स पर 42 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। हनुमत मगुंडप्पा हुलसागेरी को “दुर्लभतम मामले” के लिए सज़ा दी गई है।
बादामी तालुक के नंदिकेश्वर गांव के निवासी दोषी ने 17 मई, 2019 उस समय वारदात को अंजाम दिया था, जब पूरा गांव एक धार्मिक मेले के आयोजन में व्यस्त था। हुलासागेरी ने पीड़िता को घर में अकेला पाया और अपराध किया।
उसने उसके सिर पर गंभीर चोटें पहुंचाईं और विरोध करने पर उसे काट लिया। उसने उसका गला घोंटने की भी कोशिश की और भागते समय उसके घर से एक मोबाइल फोन भी चुरा लिया।