Main Slideउत्तराखंड

चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर फैला करंट, चार पुलिसकर्मियों समेत 15 की मौत

देहरादून| उत्तराखंड के चमोली में नमामि गंगे के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट के पास करंट लगने से 15 लोगों की मौत हो गई है. वहीं ‌20 से अधिक लोग इसकी चपेट में आ गए हैं, इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि करंट लगने से झुलसे लोगों को जिला चिकित्सालय लाया गया है. बताया जा रहा है यहां एक ट्रांसफार्मर फट गया था, जिसके बाद वहां आस पास करंट फ़ैल गया. करंट की चपेट में आकर 15 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी.

चमोली एसपी परमेंद्र दोवल ने इस घटना के संबंध में जानकारी दी है. उन्होंने बताया, “चमोली जिले में अलकनंदा नदी के किनारे ट्रांसफॉर्मर फटने से दस लोगों की मौत हो गई है. जबकि कई लोग इस हादसे में घायल हैं.”

एसपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, “इस हादसे में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी इन सभी का इलाज जारी है.” वहीं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार हादसे में चौकी प्रभारी की भी मौत हो गई है. सूत्रों की मानें तो चमोली में नमामि गंगे परियोजना के तहत एक निर्माणाधीन प्रोजेक्ट पर काम चल रहा था, इसी दौरान ये हादसा हुआ है.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close