हरिद्वार: गंगा में डूब रहे कांवड़िये की उत्तराखंड की जल पुलिस ने बचाई जान
हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ लेकर पहुंचे एक कांवड़िये के लिए उत्तराखंड की जल पुलिस देवदूत बनकर आई। दरअसल हरियाणा का एक युवक कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचा था। यहां वो गंगा में स्नान करने के लिए उतरा ही था कि उसकी तेज लहरें उसे अपने साथ बहा ले गईं। हालांकि गनीमत रही कि उसने हाथी पुल के नीचे चेन पकड़ ली। वो काफी देर वहीं चेन पकड़े लटका रहा।
जिसके बाद जल पुलिस मौके पर पहुंची और कांवड़िए को सुरक्षित गंगा से बाहर निकाला। कोतवाली प्रभारी भावना केंथुरा ने बताया कि हर की पैड़ी के पास बने हाथी पुल के नीचे चेन पकड़कर एक कांवड़िए की फंसे होने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई। जिसके बाद जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांवड़िए को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और कांवड़िए को सकुशल सुरक्षित बाहर निकाला गया।
उन्होंने बताया कि कांवड़िए का नाम संजय है, जो रोहतक हरियाणा निवासी है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि कांवड़ मेले में जल पुलिस द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। अब तक जल पुलिस द्वारा 20 से अधिक लोगों को गंगा में बहने से बचाया गया है।