कोयंबटूर रेंज के डीआईजी विजयकुमार ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या
कोयंबटूर। कोयंबटूर रेंज के डीआईजी विजयकुमार ने अपने सरकारी आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि विजयकुमार अपने आवास पर तैनात एक बंदूकधारी के पास पहुंचे और उससे सर्विस रिवॉल्वर लेकर खुद को गोली मार ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ट्विटर पर कहा कि वह आज सी विजयकुमार की असामयिक मृत्यु की दुखद खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं। विजयकुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान जिला एसपी सहित विभिन्न जिम्मेदारियों में तमिलनाडु पुलिस बल की अच्छी सेवा की थी। उनकी मृत्यु तमिलनाडु पुलिस विभाग के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार, दोस्तों और पुलिस बल के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और सहानुभूति है।”
घटना शुक्रवार सुबह करीब 6.15 बजे की बताया जा रहा है। घटना के दौरान डीआईजी विजयकुमार रेस कोर्स के पास रेड फील्ड्स स्थित सरकारी घर पर थे। सूत्रों के मुताबिक, विजयकुमार गंभीर अवसाद में थे और उन्होंने नींद न आने की शिकायत की थी। उनकी काउंसलिंग भी चल रही थी और कुछ दिन पहले ही उनके परिवार को चेन्नई से कोयंबटूर लाया गया था।
पुलिस के अनुसार, विजयकुमार ने अपने आधिकारिक आवास पर ड्यूटी पर तैनात एक बंदूकधारी से उधार ली गई सर्विस पिस्तौल से खुद को गोली मार ली। उनके आवास पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी और शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया।