उत्तराखंड: फिर खुल गया बदरीनाथ हाईवे, पहाड़ी पर अभी भी झूल रहे हैं कुछ पत्थर
चमोली। देवभूमि उत्तराखंड के चमोली जिले के छिनका में भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ बदरीनाथ हाईवे वाहनों की आवाजाही के लिए फिर खुल गया है, हालांकि हाईवे के हिल साइड अभी भी टनों मलबा अटका हुआ है। कुछ पत्थर पहाड़ी पर झूल रहे हैं।
हाईवे बंद होने पर दोनों ओर से रोके गए वाहनों को गंतव्य की ओर भेज दिया गया है। बता दें कि आज सुबह करीब पांच बजे पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण चमोली-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग छिनका में फिर अवरुद्ध हो गया था, जिससे बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब जाने वाले और लौटने वाले तीर्थयात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों की आवाजाही रुक गई।
पुलिस की ओर से तीर्थयात्रियों को बिरही और छिनका बैरियर पर रोक लिया गया था। हाईवे अवरुद्ध होने से तीर्थयात्रियों का यात्रा शेड्यूल बिगड़ गया है। NHIDCL (National Highways & Infrastructure Development Corporation Limited) की जेसीबी मशीनें हाईवे को सुचारु करने में जुटी रही, जिसके बाद अब हाईवे को आवाजाही के लिए खोल दिया गया। यहां पहाड़ी से लगातार पत्थर छिटक रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर देश के कई राज्यों में मानसून सक्रिय हो गया है। दिल्ली, यूपी से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक जमकर बारिश हो रही है। बारिश का असर उत्तराखंड में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। भारी बारिश के कारण चमोली में छिनका के पास भूस्खलन होने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है, जिसे खुलवाने का कार्य जारी है।
हरिद्वार में जलभराव
उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हरिद्वार में जलभराव हुआ। जलभराव की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।