पाकिस्तान के फेमस स्नूकर खिलाड़ी ने की आत्महत्या, खुद को दी ऐसी खौफनाक मौत
नई दिल्ली | पाकिस्तान के फेमस स्नूकर खिलाड़ी माजिद अली ने फैसलाबाद स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा है कि माजिद पिछले कई सालों से डिप्रेशन से पीड़ित थे। घरवालों ने उनका इलाज भी कराया लेकिन माजिद पर डिप्रेशन इस कदर हावी हुआ कि उन्होंने अपनी जान दे दी।
पुलिस के अनुसार माजिद ने लकड़ी काटने वाली मशीन का इस्तेमाल करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। माजिद अली ने कई अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया और वह राष्ट्रीय स्तर में शीर्ष क्रम के खिलाड़ी रहे थे। माजिद एक महीने में मरने वाले पाकिस्तान के दूसरे स्नूकर खिलाड़ी हैं।
पिछले महीने पाकिस्तान के एक अन्य अंतरराष्ट्रीय स्नूकर खिलाड़ी मुहम्मद बिलाल की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी। माजिद अली के भाई उमर ने उनकी मौत पर दुख जताते हुए कहा कि माजिद किशोरावस्था से ही डिप्रेशन से पीड़ित था और हाल ही में उसे एक और दुखद घटना का सामना करना पड़ा।
उमर ने कहा कि हमारे लिए यह यकीन कर पाना बहुत मुश्किल बात है कि माजिद अब हमारे बीच नहीं है। हमने कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी जान ले लेगा। पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा समुदाय दुखी है। उन्होंने कहा उनमें बहुत टैलेंट था और वह युवा थे, जिसके चलते हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी।