टेरर फंडिंग के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में एनआईए का एक्शन, चार जिलों में छापेमारी
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर के 4 जिलों की 7 जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह 6 बजे एक साथ सभी जगहों पर छापेमारी शुरू की गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एनआईए शोपियां, कुलगाम, बांदीपुरा और पुलवामा में छापेमारी कर रही है।
बताया जा रहा है कि चल रहा ऑपरेशन ओवर-ग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) नेटवर्क को खत्म करने की जांच का हिस्सा है। NIA ने 23 जून को बिहार के मगध क्षेत्र में प्रतिबंधित संगठन के पुनरुद्धार के लिए किए जा रहे प्रयासों के संबंध में सीपीआई (माओवादी) आतंकी फंडिंग मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी आनंदी पासवान उर्फ आनंद पासवान पर बिहार के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में पांच से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मगध क्षेत्र में सीपीआई (माओवादी) कैडरों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स (ओजीडब्ल्यू) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किए जा रहे आतंकी वित्तपोषण नेटवर्क से संबंधित मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। एनआईए की अब तक की जांच से पता चला है कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन, सीपीआई (माओवादी), मगध जोन क्षेत्र में खुद को पुनर्जीवित करने के लिए अपने आपराधिक और हिंसक डिजाइनों को आगे बढ़ाने के लिए हथियारों और गोला-बारूद की खरीद और नए कैडरों की भर्ती के लिए धन जुटाने की कोशिश कर रहा था।