मनोरंजन

मनोज मुंतशिर बोले- बजरंग बली भगवान नहीं, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स

मुंबई। आदिपुरुष फिल्म को लेकर मचे बवाल के बीच मनोज मुंतशिर ने एक और विवादित बयान दे दिया है। डायलॉग्स को लेकर हुए विवाद के बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि बजरंग बली भगवान नहीं हैं और वह भगवान राम की तरह नहीं बोलते हैं। मनोज मुंतशिर ने कहा, “बजरंग बली दर्शन की बात नहीं करते। हमने उन्हें भगवान बनाया क्योंकि उनकी भक्ति में वह शक्ति थी।”

आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पूछा कि क्या फिल्म को ‘आशीर्वाद’ देने वाले कई मुख्यमंत्रियों सहित भाजपा के नेता भी बजरंगबली को भगवान नहीं मानते हैं। “क्या बीजेपी अब हनुमान चालीसा पर बैन लगाएगी?” संजय सिंह ने ट्वीट किया। आप सांसद ने पूछा “फिर हिंदू मंगलवार को उपवास क्यों रखते हैं? हिंदू हनुमान चालीसा का पाठ क्यों करते हैं? करोड़ों हिंदू बजरंग बली के मंदिरों में क्यों जाते हैं?”

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, “आरएसएस भगवान राम को भगवान का अवतार नहीं मानता है। वे भगवान राम को एक महान व्यक्ति मानते हैं। ऐसा लगता है कि मनोज मुंतशिर उसी विचारधारा से निकले हैं।” आदिपुरुष के खिलाफ हिंदू सेना ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया, जबकि देश भर में फिल्म के खिलाफ कई शिकायतें दर्ज की गई हैं। सूरत में एक वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि वेशभूषा को गलत तरीके से दिखाया गया है और नकली संवादों का इस्तेमाल किया गया है। मुंबई में एक एनजीओ के अध्यक्ष द्वारा एक और शिकायत दर्ज की गई है, जिन्होंने रामायण से फिल्म में कई विचलनों की ओर इशारा किया। आप नेता ने दिल्ली में शिकायत दर्ज कराई है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close