Main Slideप्रदेशराष्ट्रीय

मुजफ्फरनगर के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, यात्रियों ने बनाया वीडियो

नई दिल्ली। दिल्ली से देहरादून जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस पर रविवार को असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में ट्रेन के शीशे टूट गए। इस दौरान ट्रेन में मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्‍ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्‍टेशन के पास ई 1 कोच पर पत्‍थर फेंके गए। जनवरी से अब तक वंदे भारत एक्‍सप्रेस पर पथराव की यह 7वीं और पिछले सात दिनों में यह ऐसी दूसरी घटना है। हालांकि, रविवार को हुई इस घटना में किसी को चोट नहीं लगी लेकिन एक शीशा टूट गया है।

रेलवे का कहना है कि आरोपियों को पकड़ने के लिए दिल्ली मंडर की आरपीएफ की टीम काम कर रही है। हालांकि नारा जडोदा के रेलवे स्टेशन मास्टर पत्थरबाजी की घटना से इनकार कर रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीती 29 मई को देहरादून से चलकर दिल्ली के आनंद विहार स्टेशन तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वर्चुअल हरी झंडी दिखाई थी. ट्रेन के शुरू होने पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव खुद देहरादून पहुंचे थे। जनवरी 2023 से वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराबाजी की ये 7वीं घटना है। इसके पहले मई में केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे। 6 अप्रैल को भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव हुआ था। इसके पहले जनवरी में विशाखापत्तनम में ही वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी।

12 मार्च को पश्चिम बंगाल में वंदे भारत पर पथराव की घटना हुई थी, जिसमें ट्रेन की खिड़की के शीशे को नुकसान पहुंचा था। पूर्व रेलवे ने बताया था कि पत्थरबाजी की घटना मुर्शिदाबाद के फरक्का में हुई थी। जनवरी 2023 में आरपीएफ ने बताया था कि दार्जिलिंग जिले में पथराव की वजह से वंदे भारत एक्सप्रेस की खिड़की के दो शीशे टूट गए थे। इसी महीने हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर मालदा के पास पथराव हुआ था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close