खेल

रिंकू सिंह से 5 छक्के खाने के बाद यश दयाल हुए बीमार, 7-8 किलो वजह घटा

अहमदाबाद। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के खाने के बाद दोबारा टीम में नजर नहीं आए हैं। पहले कहा जा रहा था कि पांच छक्के खाकर टीम की हार की वजह बनने वाले यश दयाल से हार्दिक पांड्या नाराज हैं इसलिए उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है लेकिन अब खुद हार्दिक पांड्या ने ही खुलासा कर दिया है कि आखिर यश दयाल टीम से क्यों बाहर हैं।

स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में हार्दिक ने बताया कि यश की वापसी के बारे में कुछ नहीं कह सकता। वह फिलहाल बीमार है। उसका सात से आठ किलो वजन कम हो गया है। वह वायरल बुखार की चपेट में आ गया था। उसकी स्थिति ऐसी नहीं है कि वह मैदान में उतर सके। मुझे लगता है कि उसकी वापसी में अभी लंबा समय है, लेकिन वो काफी मेहनत कर रहा है।

हार्दिक के इस बयान से पहले माना जा रहा था कि दबाव वाली परिस्थिति को न झेल पाने के कारण ही यश को गुजरात की प्लेइंग-11 से बाहर रखा गया है। इस सीजन में उनका परफॉर्मेंस भी अच्छा नहीं रहा था। वह IPL 2023 के तीनों मुकाबलों में उतरे थे लेकिन उन्हें एक भी विकेट नसीब नहीं हो सका था। फिर KKR के खिलाफ मैच के आखिरी ओवर में जिस तरह उनकी धुनाई हुई है यह उनके करियर का सबसे बुरा पल था।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close