Main Slideराष्ट्रीय

दिल्ली पब्लिक स्कूल को ई-मेल के जरिए दी गई बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ये धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है। जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे दिल्ली फायर सर्विस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। सूचना मिलते ही मौके पर एम्बुलेंस और पुलिस पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक, यह किसी की शरारत लग रही है। बच्चे सुरक्षित हैं, अब तक सभी के बीच पैनिक की स्थिति नहीं है। स्कूल ने करीब 8 बजकर 10 मिनट पर 100 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।

साउथ ईस्ट के डीसीपी राजेश देव ने कहा, स्कूल परिसर में अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं पाया गया हैस इसलिए कोई खतरा नहीं है। स्थिति सामान्य है। बम डिस्पोजल स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और स्वाट टीम स्कूल की इमारतों को सेनिटाइज कर रही है। वहीं, इससे कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली के एक स्कूल में बम होने का धमकी भरा ई-मेल आया था।

दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी में स्थित द इंडियन स्कूल में 12 अप्रैल की सुबह बम होने को लेकर एक ई-मेल मिला था। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने संस्थान को खाली करा दिया था और गहन जांच की। आनन-फानन में अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेजा गया। इस दौरान छात्रों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। हालांकि, कई घंटे की गहन जांच के बाद पुलिस ने इसे ‘अफवाह’ करार दिया।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close