Main Slideराष्ट्रीय

देश में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 7,178 मामले, 16 की मौत

नई दिल्ली। देश में बीते 24 घंटे में देशभर से 7,178 कोरोना संक्रमण के नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कमी आई है। वर्तमान में 65,683 मरीज उपचाराधीन हैं। वहीं इस बीच 16 और संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,31,345 पहुंच गई है। मरने वालों में 8 वो लोग भी शामिल हैं जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कु 65,683 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण से इलाज चल रहा है जो कुल संक्रमण का 0.15 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 9.16 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 5.41 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,43,01,865 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, टीकाकरण अभियान के तहत कोविड 19 के 220,66,39,736 खुराक आवंटित की जा चुकी है।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close