राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को हुआ कोरोना, बेटा पहले से संक्रमित

नई दिल्ली: केंद्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है। सिंधिया को पहले भी कोरोना हो चुका है। 4 दिन पहले सिंधिया के बेटे महाआर्यमन भी कोरोना पॉजिटिव हुए थे।

सिंधिया की कोरोना रिपोर्ट सोमवार शाम को पॉजिटिव आई, जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘डॉक्टरों के परामर्श पर कराई गई कोविड-19 की जांच में मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा अनुरोध है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह सभी सावधानी बरतें या निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच कराएं।’

गौरतलब है कि परसों ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर में भाजपा के एक सम्मेलन में शामिल थे, जहां उनके साथ जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट समेत मध्य प्रदेश लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष इमरती देवी भी शामिल थीं। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया एमपी में तमाम कार्यक्रमों में मास्क पहने हुए दिखाई दिए थे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close