अन्तर्राष्ट्रीय

दुबई की इमारत में लगी आग, 16 की मौत, मृतकों में केरल के दंपति भी शामिल

दुबई के डेरा में एक इमारत में आग लगने से केरल के एक दंपति सहित 16 लोगों की मौत हो गई। मृतक दंपति की पहचान 38 साल के कलंगदान रिजेश और 32 साल के कंदमंगलत जिशी के रूप में हुई है। दोनों मलप्पुरम के वेंगारा के रहने वाले हैं।

अन्य मृतक कथित तौर पर पाकिस्तान और सूडान के हैं। पुलिस के मुताबिक, दंपती की दम घुटने से मौत हुई है। बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा गार्ड की भी मौत हो गई है। पुलिस को आशंका है कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट था। बताया जा रहा है कि रिजेश ट्रैवल एजेंसी में काम करता था जबकि जिशी खिजैस क्रिसेंट स्कूल में टीचर था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुबई के सबसे व्यस्त बाजार नाइफ के फ्रीजमुरार इलाके में एक इमारत में आग लग गई। रिजेश के पिता के भाई ने बताया कि रिजेश और जिशी दोनों के शव कल तक उनके पैतृक गांव पहुंचने की उम्मीद है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close