Main Slideराष्ट्रीय

यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम को किया ढेर

लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी असद और गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। ये दोनों ही प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांटेड थे। दोनों के ऊपर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतत्व में UPSTF टीम के साथ मुठभेड़ में दोनो मारे गए हैं। जानकारी है कि मारे गए असद और गुलाम के पास से पुलिस को विदेशी अत्याधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

यूपी पुलिस लंबे समय से असद अहमद की तलाश कर रही थी. पुलिस ने असद अहमद पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बता दें कि असद अहमद 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या का मास्टरमाइंड था. पुलिस ने असद अहमद के साथ गुलाम को मुठेभेड़ में ढेर कर दिया. गुलाम ने दिनदहाड़े 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेशपाल की हत्या कर दी थी. गुलाम पर भी पांच लाख रुपये का इनाम था. पुलिस ने दोनों के पास से देसी हथियार समेत अन्य सामान जब्त किए हैं.

उमेश पाल की हत्या के बाद पुलिस असद अहमद की तलाश कर रही थी. असद अहमद के बारे में जानकारी मिली थी कि वह नेपाल और दिल्ली में छिपा है. पुलिस की एक टीम नेपाल भी गई हुई थी, लेकिन वहां वह मिला नहीं था. इसके बाद उसके बारे में सूचना मिली थी कि वह देश की राजधानी दिल्ली में भी 10 दिन रुका हुआ था. यूपी पुलिस ने दिल्ली में भी छापेमारी की थी. हालांकि, पुलिस यहां से खाली हाथ लौट गई थी. 13 अप्रैल को यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम को अतीक अहमद के बेटे असद को झांसी से मिलने की सूचना मिली. पुलिस की स्पेशल टीम जैसे ही यहां पर पहुंची कि गुलाम और असद ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों को ढेर कर दिया.

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close