Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: हल्द्वानी जेल में 44 कैदियों के HIV पॉजिटिव निकलने से मचा हड़कंप

देहरादून। उत्तराखंड के हल्द्वानी की जेल में 44 कैदियों के HIV पॉजिटिव निकलने से हड़कंप मच गया है. हालांकि, जेल प्रशासन इस विषय में कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है. सभी पॉजिटिव मरीजों का इलाज सुशीला तिवारी अस्पताल में चल रहा है.

डॉक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि जेल में महीने में दो बार रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल की टीम जेल में जाती है और सभी कैदियों की जांच की जाती है. जिन्हें हल्की सी भी परेशानी होती है उन्हें दवा देकर वहीं पर ठीक किया जाता है. जिन्हें ज्यादा परेशानी होती है उनका इलाज अस्पताल में किया जाता है.

जेल प्रशासन भी अब कैदियों की रूटीन जांच करा रहा है, जिससे समय रहते एचआईवी संक्रमित कैदियों का इलाज हो सके. एचआईवी मरीजों के लिए एआरटी सेंटर बनाया गया है.सुशीला तिवारी अस्पताल के डॉ. परमजीत सिंह ने बताया कि एचआईवी एड्स के कई कारण हो सकते हैं जिन्हें साफ तौर पर किसी एक पहलू पर नहीं देखना चाहिए. जेल में जो भी कैदी एचआईवी पॉजिटिव पाया जाता है उनको निशुल्क इलाज और दवाइयां दी जाती हैं.

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close