Main Slideस्वास्थ्य

लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में 6050 नए केस  

नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 6050 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है। यह बीते दिन मिले नए केसों से करीब 13 फीसदी ज्यादा है। देश में कोरोना के सक्रिय केस यानी उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 28,303 हो गई है।

इससे पहले गुरुवार को देश में 195 दिन बाद कोरोना 5,335 नए मामले आए थे। पिछले साल 23 सितंबर को कोरोना के 5,383 दैनिक मामले सामने आए थे। देश में अब तक 4.47 कारोड़ लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

देश में ऐसे बढ़ी कोरोना की रफ्तार

सात अगस्त 2020 को कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 लाख हुई

23 अगस्त 2020 तक 30 लाख लोग कोरोना की चपेट में आए

पांच सितंबर 2020 तक 40 लाख से अधिक संक्रमित हुए

संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख पहुंचे

28 सितंबर 2020 तक 60 लाख लोग कोरोना संक्रमित हुए

11 अक्तूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्तूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 तक आकड़ा 90 लाख के पार पहुंचा

19 दिसंबर 2020 को कोरोना के कुल मामले एक करोड़ से अधिक हो गए

चार मई 2021 को संक्रमितों की आंकड़ा दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंचा

पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close