मानहानि मामला: सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को दी जमानत, 13 अप्रैल को होगी अगली सुनवाई
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात के सूरत की एक सत्र अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। अदालत इस मामले में दोषसिद्धि के खिलाफ उनकी अपील पर 13 अप्रैल को सुनवाई करेगी। राहुल गांधी के वकील ने सजा को निलंबित करने की मांग की थी। इस पर कोर्ट ने कहा कि दूसरे पक्ष को सुने बिना ऐसा आदेश पारित नहीं किया जा सकता है। कोर्ट ने शिकायकर्ता पूर्णेश मोदी को 10 अप्रैल तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया गया है। राहुल गांधी के वकील गौरव पांड्या ने बताया कि आज कोर्ट में अपील डाली गई। कोर्ट ने अपील को एडमिट कर लिया है। राहुल गांधी को बेल दे दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 13 अप्रैल को होगी।
कोर्ट द्वारा राहुल गांधी को जमानत मिलने के बाद अब राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा ‘मित्रकाल’ के विरुद्ध, लोकतंत्र को बचाने की लड़ाई है। इस संघर्ष में, सत्य मेरा अस्त्र है, और सत्य ही मेरा आसरा। वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा मैं भारत की आवाज के लिए लड़ रहा हूं। मैं हर कीमत चुकाने को तैयार हूं। कोर्ट द्वारा जमानत दिए जाने के बाद राहुल गांधी की तरफ से यह पहली प्रतिक्रिया आई है।
सूरत कोर्ट ने जब राहुल गांधी को जमानत दिया उस दौरान कांग्रेस नेता के साथ उनकी बहन व पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं। उन्होंने एक ट्वीटर कर लिखा सूरमा विचलित होते, क्षण एक नहीं धीरज खोते, विघ्नों को गले लगाते हैं, कांटों में राह बनाते हैं। बता दें कि सोमवार के दिन राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी एक ही साथ सूरत पहुंचे थे। राहुल गांधी को पिछले महीने मोदी सरनेम मामले में दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई थी। इस मामले में दोषी पाए जाने के कारण उनकी संसद सदस्यता को रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से कांग्रेस पार्टी लगातार भाजपा पर हमलावर रुख अपनाए हुए है।