राष्ट्रीय

लंदन में दिए अपने बयान पर राहुल गांधी ने दी सफाई, कही ये बात

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने लंदन में दिए अपने बयान पर सफाई दी है। दरअसल भारत की G20 अध्यक्षता के मुद्दे पर विदेश मामलों की संसदीय सलाहकार समिति की एक बैठक के दौरान बीजेपी के सांसदों ने लंदन में देश के लोकतंत्र के हालात पर दिए गए बयान के लिए राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की। दोनों पक्षों में जमकर तकरार हुई। इसके बाद राहुल गांधी ने सफाई देने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि मेरा बयान किसी देश या सरकार को लेकर नहीं था। मेरा बयान एक व्यक्ति को लेकर था। भारत के लोकतंत्र के संबंध में जो कहा, ये भारत का अंदरूनी मुद्दा है और हम इसे सुलझा लेंगे। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि केवल भारतीय लोकतंत्र पर सवाल उठाया, इसके लिए मुझे एंटी नेशनल नहीं कह सकते हैं।

राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने उस तरह से बात नहीं की जिस तरह से सत्तारूढ़ भाजपा दावा कर रही थी। वहीं, राहुल गांधी की टिप्पणियों का बीजेपी सांसदों ने यह कहते हुए विरोध किया कि इस विषय पर बोलने के लिए यह उपयुक्त मंच नहीं है। इस दौरान कांग्रेस सांसदों और बीजेपी सांसदों के बीच गरमागरम बहस भी हुई। कमेटी के अध्यक्ष विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राहुल गांधी को टोकते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ आज के विषय पर बोलना चाहिए। विदेश मंत्री ने उनसे यह भी कहा कि उन्हें जो कुछ बोलना है वह संसद में कह सकते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close