Main Slideउत्तर प्रदेशप्रदेश

फिरोजाबाद के एक घर में आग लगने से 6 लोगों की मौत, मरने वालों में चार बच्चे शामिल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना में एक इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेसमेंट में बने फर्नीचर शोरूम में शाम साढे़ छह बजे भड़की आग तीसरी मंजिल पर बने आवास तक पहुंच गई। परिवार के सदस्य आग में फंसे रह गए। आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड को तीन घंटे से ज्यादा का समय लगा। अग्निकांड में कारोबारी परिवार के छह सदस्यों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए।

आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। आनन-फानन में हादसे की सूचना पुलिस औऱ दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।

फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि ये हादसा जसराना क्षेत्र के पाढ़म कस्बे में हुआ है। यहां एक इन्वर्टर में शॉर्ट सर्किट हो गया था। जिसने भीषण आग का रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई है। इसमें 4 बच्चे भी शामिल हैं. मौके पर पुलिस और दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद हैं।

फिरोजाबाद के एसपी आशीष तिवारी ने कहा कि मौके पर आगरा, मैनपुरी, एटा और फिरोजाबाद से 18 दमकल आग बुझाने में जुटी हुई हैं. उन्होंने कहा कि यह भीड़भाड़ वाला इलाका है, इसलिए बचावकर्मियों को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close