Main Slideउत्तराखंडधर्मप्रदेश

Badrinath Dham: 12 साधु-संतों को मिली धाम में निवास की अनुमति, 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे कपाट

जोशीमठ: अभी तक 12 साधु-संतों को शीतकाल में बदरीनाथ धाम में निवास करने की अनुमति दी है। ये अनुमति जोशीमठ तहसील प्रशासन ने दी है। बता दें, इस दौरा साधु-संत धाम में तपस्या करते हैं। प्रशासन की अनुमति के बाद ही साधुओं को धाम में रहने की अनुमति दी जाती है।

बदरीनाथ धाम के कपाट 19 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए थे। धाम में तप और साधना के लिए जोशीमठ तहसील प्रशासन को 33 साधु-संतों ने आवेदन किया था जिसमे से 12 साधु-संतों की मेडिकल व आवेदन की रिपोर्ट सही पाए जाने पर धाम में रहने की अनुमति दी गई है।
ये भी पढ़ें-
उप्र : I love you मैंम जी ….. महिला टीचर से छात्रों ने की छेड़खानी, वीडियो वायरल

जोशीमठ की SDM कुमकुम जोशी ने बताया कि मेडिकल और अन्य दस्तावेजों की गहनता से जांच के उपरांत अभी तक 12 साधु संतों को धाम में रहने की अनुमति दी गई है। अन्य आवदेनों की भी जांच की जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close