देहरादून: वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल शुरू
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में दो दिवसीय वैली ऑफ वर्ड्स इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 12 नवंबर से शुरू हो रहा है। होटल मधुबन में आयोजित इस लिटरेचर फेस्टिवल का शुभारंभ राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से. नि.) प्रातः 10 बजे करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।
इस वैली ऑफ वर्ड्स में देश विदेश के साहित्यकार प्रतिभाग कर रहे हैं। इस आयोजन में राज्य सरकार के सूचना विभाग ने भी हिस्सेदारी कर इस माध्यम से देश और दुनिया तक उत्तराखंड की संस्कृति को पहुंचाने का प्रयास किया जायेगा।
ये भी पढ़े Uttrakhand: ‘‘आवाज सुनो पहाड़ो की‘‘ कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री, कहा: हमारी संस्कृति विज्ञान आधारित रही है इसे कोई झुठला नही सकता
कभी दून से ही इस वैली ऑफ वर्ड्स लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत हुई थी और अब इसका छठा संस्करण आयोजित हो रहा है। इस लिटरेचर फेस्टिवल को देश में पहचान दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में लगभग 100 लेखक प्रतिभाग करेंगे। 40 सत्र आयोजित होने के साथ 5 प्रदर्शनियां भी आयोजित होंगी, जबकि 12 पुस्तकों का भी विमोचन किया जायेगा। कई ग्रुप डिस्कशन भी इस अवसर पर आयोजित होंगे।
विशेष प्रमुख सचिव सूचना अभिनव कुमार इस वैली ऑफ वर्ल्ड इंटरनेशनल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा फिल्म विकास परिषद के माध्यम से किये जा रहे कार्यों की जानकारी देंगे।