Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखण्ड में वॉकाथॉन कार्यक्रम आयोजित , चुनाव में भागीदारी के लिए छात्र-छात्राओं ने की अपील

देहरादून। उत्तराखण्ड विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम (SSR) के आरम्भ होने के अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार श्चुनावी सहभागिता के लिए एक कदमश् विषय वस्तु के अन्तर्गत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड द्वारा वॉकाथॉन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें NCC के साथ ही विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इसके साथ ही ट्रांस्जेन्डर वर्ग को निर्वाचन प्रकिया से जोडने हेतु कार्यक्रम में पर्यावरण एवं जन कल्याण समिति के माध्यम से ट्रांन्सजेडरों द्वारा प्रतिभाग किया गया। वॉकाथॉन घण्टाघर से आरम्भ होकर सचिवालय देहरादून पहॅुची, कार्यक्रम में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड प्रताप सिंह शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मस्तू दास, जिलाधिकारी कार्यालय देहरादून से उप जिला निर्वाचन अधिकारी, देहरादून एस. के. बरनवाल के साथ ही मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अधिकारियों/कर्मचारियां द्वारा प्रतिभाग किया गया।
उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय स्तर पर भी मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण आज से आरभ्भ हो गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा महाराष्ट्र के पुणे में आज साईकल रैली सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर इसका शुभारंभ किया गया। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पाण्डेय सहित आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुणे मे आयोजित कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया गया।
ये भी पढ़े- S&P ग्लोबल का दावा, 2023 में भी भारत बना रहेगा रूस का मजबूत व्यापारिक साझेदार

मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, उत्तराखण्ड द्वारा राज्य के समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक आयोजित की गयी इसके साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु प्रेस कॉन्फ्रेन्स भी आयोजित की गयी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close