Main Slideखेल

T20 World Cup: टीम इंडिया को बड़ा झटका, सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा हुए चोटिल

टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को होने वाले सेमीफाइनल मैच होना है लेकिन इससे पहले एडिलेड में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। जानकारी के अमुसार अभ्यास के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा चोटिल हो गए हैं। रोहित के दाहिने हाथ में चोट लगी है। हालांकि यह चोट कितनी गंभीर है, इसकी रिपोर्ट सामने नहीं आई है।

आइस पैक लगाकर बैठे रोहित
रोहित को नेट पर थ्रो-डाउन स्पेशलिस्ट एस रघु अभ्यास करवा रहे थे। इसी दौरान एक गेंद उनके दाहिने हाथ पर लगी। चोट लगते ही रोहित शर्मा ने तुरंत बल्लेबाजी प्रैक्टिस रोक दी। चोट लगने के बाद रोहित आइस पैक लगाकर बैठे हुए नजर आए। रोहित शर्मा के हाव-भाव से साफ पता चल रहा है कि वे काफी दर्द में थे।
ये भी पढ़े- उत्तराखंड: गुरूनानक के प्रकाशोत्सव पर मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को शुभकामना

चोट गंभीर हुई तो टीम इंडिया की बढ़ सकती हैं मुश्किलें
फ़िलहाल रोहित की रिपोर्ट सामने नहीं आई है लेकिन चोट गंभीर हुई तो इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले सेमीफाइनल से पहले ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। हालांकि, रोहित ने कुछ देर बाद नेट पर वापसी की और कुछ गेंदों का सामना किया। इससे ऐसा लग रहा है कि चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। प्रैक्टिस सेशन के बाद रोहित का टेस्ट हो सकता है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close