Main Slideउत्तराखंड

उत्तराखंड: सेना के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए भरी उड़ान, निर्माण सामग्री पहुंचाना शुरू

रूद्रप्रयाग। केदारनाथ पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए भारतीय सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर चिनूक गौचर हवाई पट्टी पर पहुंच गया है । बता दें मंगलवार को केदारघाटी में मौसम खराब होने के कारण चिनूक केदारनाथ नहीं जा सका था, लेकिन अब गुरुवार को चिनूक हेलीकॉप्टर से निर्माण सामग्री केदारनाथ पहुंचाई जा रही है।

मंगलवार सुबह भारतीय सेना का चिनूक हेलीकॉप्टर गौचर हवाई पट्टी पर पहुंचा था। यहां पर चमोली जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों ने अगवानी की। इसके बाद चिनूक को रेकी के लिए केदारनाथ जाना था लेकिन खराब मौसम के कारण नहीं जा सका।
ये भी पढ़े- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय : चिकित्सा शिक्षा के 13वें राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मौसम ठीक होने पर गुरुवार सुबह चिनूक केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि चिनूक हेलीकॉप्टर से केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण के तहत भवनों के निर्माण के लिए लोहा व अन्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।

केदारनाथ पुनर्निर्माण में सहयोग के लिए वर्ष 2015 में पहली बार भारतीय सेना का एमआई-26 हेलिकॉप्टर गौचर पहुंचा था। तब, सेना के इस मालवाहक हेलिकॉप्टर ने पोकलैंड, डंपर, जेसीबी सहित अन्य कई मशीनें, उपकरण व सामग्री पहुंचाई थी।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close