Main Slideराष्ट्रीय

मोरबी पुल हादसा: पीएम मोदी हुए भावुक, कहा- मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की

केवड़िया (गुजरात)। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके एकता दिवस पर गुजरात के केवड़िया पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोरबी पुल हादसे (Morbi bridge accident) को लेकर भावुक दिखे। आज सोमवार को ‘लौह पुरुष’ को पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद अपने संबोधन के दौरान उन्होंने घटना पर दुख जाहिर किया और जारी बचाव कार्य और सरकार के प्रयासों की भी जानकारी दी।

पीएम ने कहा, ‘मैं एकता नगर में हूं, मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा है। शायद ही जीवन में मैंने बहुत कम ऐसी पीड़ा अनुभव की होगी। एक तरफ करूणा से भरा पीड़ित दिल है तो दूसरी ओर कर्त्तव्य पथ है। जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा हैं, मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

मोरबी घटना
गौरतलब है कि गुजरात के मोरबी में कल रविवार शाम करीब 7 बजे ‘झूलतो पुल’ के नाम से मशहूर सस्पेंशन ब्रिज ढह गया था। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग शामिल थे। अब तक 177 लोगों को बचा लिया गया है।
यह भी पढ़ेंउत्तराखंड – Run For Unity रैली में में दौड़े मुख्यमंत्री, प्रतिभागियों को दिलाई शपथ

गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने जानकारी दी है कि पुल हादसे में 132 लोगों की मौत हो चुकी है। संघवी ने भी बताया था, ‘नेवी,NDRF, वायुसेना और सेना तेजी से पहुंच गई, पूरी रात (खोज और बचाव कार्यों के लिए) 200 से अधिक लोगों ने काम किया है।’

पीएम ने बताया कि राहत कार्य में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है। गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है। NDRF और सेना तैनात है।’

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close