युवाओं को मिला दिवाली का गिफ्ट, पीएम मोदी सौपेंगे नियुक्ति पत्र
नई दिल्ली| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिवाली युवाओं को बड़ा गिफ्ट देने जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार , प्रधानमंत्री मोदी 22 अक्टूबर को 75 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। जहां देशभर के युवा इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। उड़ीसा से शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गुजरात से मनसुख मंडाविया, चंडीगढ़ से अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र से पीयूष गोयल शामिल होंगे। कार्यक्रम में सभी सांसद अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से शामिल होंगे।
10 लाख नौकरियों का वादा
इसी साल जून में पीएम मोदी ने तमाम विभागों और मंत्रालयों के कामों की समीक्षा के बाद ऐलान किया था कि उनकी सरकार अगले डेढ़ साल में, यानी 2023 दिसंबर तक 10 लाख नौकरियां देगी। पीएम मोदी के ऐलान के बाद इस दिशा में मिशन मोड में काम शुरू हुआ। अब इसी सिलसिले में पीएम 75,000 युवाओं को रोजगार पत्र देंगे।
ये भी पढ़े-Agni Prime: अब थर थर कापेगा दुश्मन, भारत ने किया अग्नि प्राइम न्यू जेनरेशन बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण
उल्लेखनीय है कि विपक्षी दल बेरोजगारी के मुद्दे पर अक्सर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं। इस कवायद को विपक्ष के खिलाफ सरकार के पलटवार के रूप में देखा जा रहा है। वहीं भाजपा का मानना है कि पार्टी को इसका फायदा हिमाचल प्रदेश और गुजरात के विधानसभा चुनावों में मिलेगा।