उत्तराखंड : NSUI ने शिक्षा मंत्री धन सिंह का पुतला फूंका
उधमसिंह नगर। सरदार भगत सिंह डिग्री कॉलेज में सायंकालीन कक्षाएं शुरू न होने से नाराज NSUI कार्यकर्ताओं ने शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का पुतला फूंका। छात्रों ने कॉलेज परिसर में पुतले की शवयात्रा भी निकाली।
ये भी पढ़े-Tanakpur: राष्ट्र के निर्माण में बीआरओ की भूमिका अहम- मुख्यमंत्री
NSUI कार्यकर्ताओं ने कहा कि कॉलेज में सीटें फुल होने के कारण सैकड़ों छात्र-छात्राओं को प्रवेश नहीं मिल पा रहे हैं। इस कारण उनका भविष्य प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि सीटें बढ़ाने के लिए NSUI ने कॉलेज में धरना दिया था। कॉलेज प्रशासन की ओर से पांच अक्तूबर तक सायंकालीन कक्षाएं शुरू करने का आश्वासन मिलने पर उन्होंने धरना स्थगित कर दिया था लेकिन 15 अक्तूबर तक भी सायंकालीन कक्षाएं शुरू नहीं हो सकीं।
वही, सीटें बढ़ाने के लिए रुद्रपुर कॉलेज में शनिवार को पांचवें दिन भी ABVP कार्यकर्ताओं का धरना जारी रहा। वहां रचित, राहुल गुप्ता, गौतम पपनेजा, रोहित भट्ट, अंकित गंगवार, गौरव गंगवार, शुभम यादव, राहुल तोमर, प्रथम कोली आदि थे।