देवभूमि उत्तराखंड: बारिश का कहर, तीन की जान गई, सड़कों पर यातायात ठप
हल्द्वानी। उत्तराखंड में लगातार ही रही बारिस ने एक बार फिर लोगो की मुश्किल बढ़ा दी हैं। तेज बारिश के बहाव के साथ बोल्डर और मलबे की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई। वही सड़क में पानी भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। भूस्खलन और पेड़ गिरने से कई माकन क्षतिग्रस्त हो गए है और कुमाऊं में 120 सड़कों पर यातायात ठप हो गया।
ये भी पढ़े-भारत ने लगाई पश्चिमी देशों की क्लास, रूसी हथियार लेने की बताई वजह
सल्ट में ग्राम पंचायत पिपना के तोक पौराबाखली में सोमवार तड़के हुए भूस्खलन में गोशाला के पीछे की दीवार भरभराकर टूट गई। मलबा गोशाला के भीतर घुस गया। गोशाला में सो रहे लक्ष्मण सिंह (62) की मलबे में दबकर मौत हो गई। पिथौरागढ़ के धारचूला में पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से जुम्मा गांव के जामुनी तोक निवासी दीवान सिंह (35) पुत्र कल्याण सिंह की मौत हो गई है। वह चचेरे भाई की शादी के दुनगोना समारोह में शामिल होने के लिए जदघर की ओर जा रहा था। चंपावत के बनबसा में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मानव कश्यप (10) की मौत हो गई।
बंद सड़कें
चंपावत 21
पिथौरागढ़ 25
अल्मोड़ा 09
नैनीताल 65
बारिश (मिमी में)
चंपावत 64
पिथौरागढ़ 73
रुद्रपुर 68
हल्द्वानी 115
नैनीताल 136
मुनस्यारी 29.40